ऑर्डर मिलते ही इस Multibagger Stock में आई धुआंधार तेजी, इस साल 250% दे चुका है रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन को KP ग्रुप से 193.2 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में निवेशकों की ओर से स्टॉक खरीदने की होड़ देखी गई. 2023 में यह शेयर रॉकेट बना हुआ है.
Suzlon Energy Share Price: ऑर्डर मिलते ही विंड पावर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में गुरुवार (21 दिसंबर) को जोरदार रिकवरी आई. सुजलॉन का शेयर कारोबारी सेशन में 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया. इससे पहले पिछले कारोबारी सेशन में लोवर सर्किट लगा था. सुजलॉन को KP ग्रुप से 193.2 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर में निवेशकों की ओर से स्टॉक खरीदने की होड़ देखी गई. 2023 में यह शेयर रॉकेट बना हुआ है. इस साल अब तक शेयर करीब 250 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Suzlon Energy: 193.2 MW का बड़ा ऑर्डर
सुजलॉन एनर्जी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे KP Group से 193.2 MW विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक नया ऑर्डर मिला है. यह गुजरात राज्य में रिन्युएबल एनर्जी कंट्रीब्यूशन बढ़ाने के लिए विंड सोलर हाइब्रिड और STU (स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी) टैरिफ-आधारित प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा.
सुजलॉन गुजरात के भरूच जिले के वज्रा और विलायत में S120 - 2.1 MW विंड टरबाइन जेनरेटर्स (WTGs) की 92 यूनिट्स की सप्लाई करेगी. यह 140m हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ होगी. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुजलॉन सप्लाई, सुपरविजन और कमिशनिंग का कामकाज देखेगी. इसके अलावा कंपनी कमिश्निंग के बाद भी ऑपरेशन और मेन्टेनेंस सर्विसेज की जिम्मेदारी संभालेगी.
2023 में अब तक 250% रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. 2023 में अब तक (21 दिसंबर 2023) का रिटर्न करीब 245 फीसदी से ज्यादा रहा है. पिछले 6 महीने का रिटर्न 165 फीसदी है. बुधवार को स्टॉक लोवर सर्किट के साथ 35.65 पर बंद हुआ. BSE पर 21 दिसंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 50,098 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑर्डर मिलते ही गुरुवार को शुरुआती कारोबार सेशन में स्टॉक में जोरदार उछाल आया. शेयर करीब 4.4 फीसदी उछल गया. बता दें, Suzlon की बैलेंस सीट अब डेट फ्री है. विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)