Suzlon Energy Q3 Results: विंड पावर सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने बुधवार (31 जनवरी) को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 160 फीसदी उछलकर 203 कीोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 78.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था. दमदार नतीजों के बाद शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 45.95 पर बंद हुआ. यह जुलाई 2011 के बाद शेयर का रिकॉर्ड हाई है. यह स्‍टॉक का 52 वीक नया हाई भी है. 

Suzlon Energy Q3  Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि अक्‍टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान रेवेन्‍यू 7.4 फीसदी उछलकर 1,560.5 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,453.2 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 17.7 फीसदी उछलकर 247.7 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का EBITDA 210.5 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 14.5 फीसदी (YoY) से बढ़कर 15.9 फीसदी हो गया. 

Suzlon Energy Share: 13 साल के हाई पर 

दमदार तिमाही नतीजों के दम पर सुजलॉन का शेयर जोरदारी तेजी के साथ 45.95  रुपये के नए 52 वीक हाई पर बंद हुआ. यह स्‍टॉक का जुलाई 2011 के बाद का टॉप लेवल है. बीते एक साल में सुजलॉन में निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है. एक साल में यह शेयर करीब 400 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 138 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्‍टॉक का मार्केट कैप 62,472.78 करोड़ रुपये हो गया.