Suzlon Energy Q1 Results: नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.  कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़ा है. इसके अलावा आमदनी के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. साथ ही कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.8 फीसदी से बढ़कर 18.4 फीसदी (YoY) हो गया है.

Suzlon Energy Q1 Results: 101 करोड़ रुपए से बढ़कर 302 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा, आमदनी में भी आया उछाल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सुजनलॉन ग्रुप का मुनाफा 302 करोड़ रुपये हो गया. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 101 करोड़ रुपये रहा था  कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके लाभ में यह वृद्धि ज्यादा आमदनी के कारण हुई है.  कंपनी की आमदनी भी जून तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये थी. 

Suzlon Energy Q1 Results: 199 करोड़ रुपए से बढ़कर 370 करोड़ रुपए हुआ कामकाजी मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सुजलॉन ग्रुप का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 199 करोड़ रुपए से बढ़कर 370 करोड़ रुपए हो गया है. सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “हमारी 3.8 गीगावाट क्षमता की अब तक की सबसे बड़ी ‘ऑर्डर बुक’ हमें भविष्य के लिए बहुत अच्छी संभावना प्रदान करती है।” कंपनी के पास 30 जून तक 1,197 करोड़ रुपये की शुद्ध नकदी मौजूद थी. दुनिया की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा प्रदाता कंपनी की 17 देशों में 20.8 गीगावाट पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता है.

Suzlon Energy Q1 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 176.20 फीसदी रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 0.97 फीसदी या 0.53 अंकों की तेजी के साथ 55.07 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर सुजलॉन एनर्जी का शेयर 1.26 फीसदी या 0.69 अंकों के उछाल के साथ 55.24 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 56.49 रुपए और 52 वीक लो 17.45 रुपए है. पिछले छह महीने में 34.24 फीसदी और एक साल में 176.20 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 76.25 हजार करोड़ रुपए है.