Surinder Chawla बने Paytm Payments बैंक के MD और CEO , तीन साल के लिए संभालेंगे पदभार
Paytm Payments Banks: सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं.
Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने रविवार को सुरेंद्र चावला (Surendra Chawla) को पेटीएम बैंक के सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी ने ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद लिया है. हालांकि, आरबीआई ने पीपीबीएल पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई पाबंदी को बरकरार रखा है. जानकारी के लिए बता दें, सुरेंद्र चावला को 3 साल के लिए CEO पद की जिम्मेदारी दी गई है.
Paytm पेमेंट बैंक बोर्ड के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने सुरेंद्र चावला की नियुक्ति पर कहा, 'सुरेंद्र का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स को और सशक्त बनाने में अहम रोल अदा करेगी. उनके अनुभव से कंपनी को बहुत फायदा होगा.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सुरेंद्र चावला का करियर
सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं.
दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम किया लॉन्च
पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम को पेश किया था, जिसकी कीमत 850 करोड़ है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले छह महीनों में बायबैक स्कीम को पूरी तरह से तैयार कर लेगी और उसे 2023 के मध्य में ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा.
पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर साल 2022 में जुड़ी ये सर्विसेस
बता दें, साल 2022 में पेमेंट ऐप PayTm ने IRCTC के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत यूजर रेलवे स्टेशन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को पेटीएम पर सीजनल टिकट को रिन्यू करने के साथ यूपीआई समेत Paytm Wallet, Paytm Postpaid, Net Banking, Credit और Debit Card से पेमेंट करने का विकल्प भी मिलता है. कंपनी का मानना है कि इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा और उन्हें लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा.
10:08 AM IST