Vedanta के लिए बड़ी खबर, Sterlite Copper को लेकर 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Vedanta Group: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर (Sterlite Copper) यूनिट को बंद करने से संबंधित वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Vedanta Group: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर (Sterlite Copper) यूनिट को बंद करने से संबंधित वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वेदांता ग्रुप की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी.
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 9 अक्टूबर को कंपनी के अधिवक्ता को आश्वास्त किया कि उसने रजिस्ट्रार को समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो तारीखें तय करने का निर्देश दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा था,मैं स्थिति से अच्छी तरह अवगत हूं. मैंने रजिस्ट्रार को पहले से ही ‘सुनवाई के लिए' दो तारीखें तय करने का निर्देश दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Real Estate कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, 6 महीने में 60% उछला शेयर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
शीर्ष अदालत ने मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित फैसला लेने को कहा था, जिसके तहत उसने वेदांता समूह को स्थानीय स्तर की निगरानी समिति की देखरेख में तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर (Sterlite Copper) यूनिट का रखरखाव करने की अनुमति दी थी.
शीर्ष अदालत ने 10 अप्रैल के अपने आदेश में प्लांट में बाकी जिप्सम को निकालने और कंपनी के अनुरोध के अनुसार आवश्यक श्रमबल उपलब्ध कराने की भी अनुमति दी थी.
08:08 PM IST