Stocks in News: इस हफ्ते शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स 72568 और निफ्टी 21895 अंकों पर बंद हुआ. बाजार में तेजी का ट्रेंड है. हालांकि, डाओ जोन्स शुक्रवार को 118 अंक फिसलकर बंद हुआ था. वीकेंड में कई कंपनियों को लेकर कई सारे अपडेट्स आए हैं. इन शेयरों में बाजार खुलने पर एक्शन दिख सकता है. ये कंपनियां Ajmera Realty, Avenue Supermart और GHCL Textiles हैं. इसके अलावा एंजल वन, जियो फाइनेंशियल समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे जिसपर फोकस रखना है.

Ajmera Realty Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स तैयार करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी Ajmera Realty ने 11 जनवरी को रिजल्ट का ऐलान किया है. Q3 में सालाना आधार पर सेल्स 98% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 253 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाह में उसने 103573 स्क्वॉयर फुट एरिया की बिक्री की और सालाना ग्रोथ 63% रहा. कलेक्शन 30 फीसदी के उछाल के साथ 151 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 510 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में 10 फीसदी और एक महीने में 22 फीसदी का उछाल आया है. 

Avenue Supermart Share

रीटेल चेन कंपनी Avenue Supermarts ने भी Q3 रिजल्ट्स जारी किया है. नेट प्रॉफिट  17.6% उछाल के साथ 690 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू  17.3% उछाल के सथ 13572 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 16 फीसदी उछाल के साथ 1120 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 8.2% रहा. इस हफ्ते यह शेयर 3841 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस स्टॉक में आधा फीसदी और एक महीने में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है.

GHCL Textiles तमिलनाडु में 535 करोड़ रुपए का करेगी निवेश

धागा बनाने वाली कंपनी GHCL Textiles ने तमिलनाडु में क्षमता विस्तार पर 535 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जीएचसीएल ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIM) में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए. कंपनी ने बयान में कहा कि इस एमओयू में क्षमता विस्तार के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र भी शामिल है. इससे कंपनी का कुल निवेश 1,035 करोड़ रुपए हो जाएगा. नई निवेश योजना से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 75 मेगावाट हो जाएगी. यह शेयर इस हफ्ते 82 रुपए पर बंद हुआ.

इन 5 प्रमुख कंपनियों के आएंगे नतीजे

15 जनवरी को Jio Financial लिस्टिंग के बाद दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. इसके अलावा Angel One, Nelco, PCBL Ltd और Suraj Estate Developers समेत कई कंपनियों के रिजल्ट आएंगे. दूसरी तिमाह में जियो फाइनेंशियल और एंजल वन ने दमदार नतीजे पेश किए थे. ऐसे में इसबार के नतीजों पर विशेष नजर होगी.