₹26 वाले बैंकिंग स्टॉक्स का आया रिजल्ट, Q2 प्रॉफिट 23% उछला; 6 महीने में दे चुका 60% रिटर्न
स्मॉलकैप South Indian Bank ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 23 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस स्टॉक ने छह महीने ने 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
साउथ इंडियन बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (South Indian Bank Results) का ऐलान किया है. Q2 में प्रॉफिट में सालाना आधार पर 23 फीसदी और नेट इंटरेस्ट इनकम में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 1 फीसदी की तेजी है और यह 26.20 रुपए (South Indian Bank Share Price) पर कारोबार कर रहा है. इस स्मॉलकैप बैंक ने बीते छह महीने नें निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Q2 में ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 831 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 726 करोड़ रुपए रही थी. बैंक को इंटरेस्ट के रूप में कुल 2129 करोड़ रुपए आए. टोटल इनकम 2484.48 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 460.57 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 426.02 करोड़ रुपए और जून तिमाही में 490.54 करोड़ रुपए था.
नेट प्रॉफिट 275 करोड़ रुपए रहा
Q2 में नेट प्रॉफिट 274.89 करोड़ रुपए रहा जो जून तिमाही में 202.58 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 223.28 करोड़ रुपए था. अर्निंग पर शेयर 1.31 रुपए रहा जो जून तिमाही में 0.97 रुपए प्रति शेयर और एक साल पहले समान तिमाही में 1.07 रुपए प्रति शेयर था.
NPA में सुधार आया है
बैंक की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. Q2 में ग्रॉस NPA 4.96 फीसदी पर आ गया. जून तिमाही में यह 5.13 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 5.67 फीसदी था. नेट NPA दूसरी तिमाही में 1.70 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 1.85 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 2.51 फीसदी था.
रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 0.97% रहा
रिटर्न रेशियो की बात करें तो Q2 में रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.97 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 0.73 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 0.85 फीसदी था. डेट इक्विटी रेशियो Q2 में 0.36 फीसदी रहा. जून तिमाही में यह 0.43 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 0.55 फीसदी रहा था.
ऑपरेटिंग मार्जिन 18.53 फीसदी रहा
दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 18.53 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 20.54 फीसदी और एक साल पहले 21.34 फीसदी था. इस तिमाही में प्रॉफिट मार्जिन 11.06 फीसदी रहा. जून तिमाही में यह 8.48 फीसदी और एक साल पहले 11.18 फीसदी रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें