SJVN Q2 Results: पावर जेनरेशन कंपनी एसजेवीएन (SJVN Ltd) ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 439.90 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है. हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कंपनी की आय में 16.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार (5 नवंबर) को स्टॉक 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 113.55 रुपये पर बंद हुआ.

SJVN Q2 Results: आय 17% बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 439.90 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 439.64 करोड़ रुपये था. एसजेवीएन ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,108.43 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 951.62 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल, रखें नजर

इस दौरान कुल खर्च सालाना आधार पर 398.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 528.88 करोड़ रुपये हो गया. शिमला स्थित एसजेवीएन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में लगी है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 17.3% फीसदी बढ़कर ₹828.4 करोड़ रहा. जबकि EBITDA मार्जिन बढ़कर 80.7% हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 80.4% थी.

ये भी पढ़ें- 1-5 दिन में तगड़ा रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks

SJVN Share: 1 साल में 54% रिटर्न

नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) के रिटर्न की बात करें तो इस साल में शेयर में अब  तक 22 फीसदी का उछाल आ चुका है. लेकिन बीते एक महीने में स्टॉक 10 फीसदी, 3 महीने में 18 फीसदी और 6 महीने में 16 फीसदी तक टूटा है. पिछले एक साल में शेयर ने 54 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 215 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹838 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, शेयर में तेज उछाल, 1 साल में 193% रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)