Shriram City Union Finance बॉन्ड्स के जरिए जुटाएगी 400 करोड़ रुपए, कंपनी ने बनाई योजना
Shriram City Union Finance: कंपनी अपने बॉन्ड्स को जारी करके 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी को बैंकिंग और सिक्योरिटी मैनेजमेंट कमिटी से मंजूरी मिल गई है.
Shriram City Union Finance: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) सेक्टर की कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस बॉन्ड्स के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि वो अपने बॉन्ड्स को इश्यू करके 400 करोड़ रुपए की डेट कैपिटल जुटाएगी. कंपनी के बैंकिंग और सिक्योरिटीज मैनेजमेंट कमिटी ने बुधवार को सिक्योर्ड और रिडीम योग्य बॉन्ड्स को इश्यू करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के बेस इश्यू साइज के बॉन्ड्स को जारी करने की अनुमति दी है और इसके अलावा ग्रीन शू ऑप्शन (Green Shoe Option) के तौर पर 200 करोड़ के बॉन्ड और जारी करने की इजाजत दी है तो ऐसे में कंपनी ने कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी है.
बॉन्ड की कितनी होगी फेस वैल्यू
पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये बॉन्ड प्रिंसिपल प्रोटेक्टेड मार्केट लिंक्ड नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स (PP-MLDs) की प्रकृति के हैं और उनकी फेस वैल्यू 10 लाख प्रति बॉन्ड होगी. श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस से हुआ मर्जर
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने ग्रुप की एक कंपनी Shriram Transport Finance के साथ मर्जर किया था, जिसके बाद ये फंड जुटाने की योजना बनाई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही ये काम पूरा हो सकता है.
मर्जर के बाद ये कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जानी जाएगी और मर्जर के बाद ये कंपनी देश की सबसे बड़ी रिटेल नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बन जाएगी. निजी प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से ज्यादा फेज में फंड जुटाया जाएगा.
क्या होते हैं मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स
मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स (MLDs) मार्केट लिंक्ड ऑफर करते हैं और यहां रिटर्न फिक्स नहीं होती हैं. इन बॉन्ड्स पर मिलने वाला रिटर्न अलग-अलग इंडेक्स जैसे कि इक्विटी बेंचमार्क, गवर्नमेंट यील्ड और गोल्ड इंडेक्स के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. इसके अलावा प्रिंसिपल प्रोटेक्टेड मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स निवेशकों को मूलधन के तौर पर जमा की गई राशि को वापस करनी की गारंटी देते है.
05:22 PM IST