आपके पास है Infosys का शेयर? कंपनी के सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट
इन्फोसिस (Infosys) ने इसी सप्ताह मार्च, 2023 तिमाही परिणाम जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में अपेक्षा से कम बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद कंपनी ने अमेरिका के बैंकिंग बाजार में डांवाडोल स्थिति के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4-7% का रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान जारी किया है.
मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में अपेक्षा से कम बढ़ोतरी हुई. (Image- Reuters)
मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में अपेक्षा से कम बढ़ोतरी हुई. (Image- Reuters)
Infosys: इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सलिल पारेख ने कहा है कि वर्तमान में अधिग्रहण और विलय के क्षेत्र में अच्छा माहौल है. उन्होंने कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी मजबूत रणनीतिक और सांस्कृतिक प्रस्ताव देने वाली कंपनियों पर विचार करेगी. पारेख ने कहा, इन्फोसिस (Infosys) जहां अधिग्रहण के लिए अच्छे प्रस्तावों पर हमेशा तैयार रहती है, वहीं ऐसे प्रस्ताव तलाश करने के लिए यह अच्छा माहौल है.
उन्होंने कहा कि इन्फोसिस अधिग्रहण और विलय के मामले में अच्छे प्रस्तावों को तलाश रही है. इन्फोसिस के शीर्ष अधिकारी ने मार्च, 2023 तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा और यह एक अच्छा माहौल है. हमारे पास बहुत अच्छे आंकड़े हैं. अगर हमें कोई कंपनी या इकाई मिलती है, जो रणनीतिक के साथ सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त लगती हो तो हम उस पर विचार करेंगे. वह एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि क्या अमेरिका का कमजोर व्यापक माहौल और वैश्विक अस्थिरता विलय और अधिग्रहण के क्षेत्र में लाभदायक माहौल दे रहा है.
ये भी पढ़ें- 456 रुपये में मिलेगा ₹4 लाख का फायदा, सरकार ने सरकारी बैंक को दिया ये आदेश
मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में अपेक्षा से कम बढ़ोतरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन्फोसिस (Infosys) ने इसी सप्ताह मार्च, 2023 तिमाही परिणाम जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में अपेक्षा से कम बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद कंपनी ने अमेरिका के बैंकिंग बाजार में डांवाडोल स्थिति के बाद वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4-7% का रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान जारी किया है.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवाप्रदाता कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8% बढ़ोतरी के साथ 6,128 करोड़ रुपये दर्ज किया. इससे पिछली अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से लाभ में 7% की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- आयात-निर्यात करने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार जल्द शुरू करेगी नया सिस्टम, कस्टम ड्यूटी कैलकुलेशन मिलेगी मदद
17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. कंपनी ने मई 2022 में 16 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था. उसके बाद अक्टूबर 2022 में 16.50 रुपए का डिविडेंड दिया गया. अब प्रति शेयर 17.50 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना, जानिए पूरी डीटेल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:25 PM IST