SBI Life के मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव; CEO महेश कुमार शर्मा का इस्तीफा, जानें अब किसे मिली कमान
SBI Life के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO के तौर पर महेश कुमार शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर अब अमित झिंगरन को नया MD & CEO नियुक्त किया गया है. 1 अक्टूबर से वे अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ज्वाइंट वेंचर SBI Life ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में मैनेजमेंट में हुए बदलाव की जानकारी दी है. कंपनी के वर्तमान MD & CEO महेश कुमार शर्मा को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है. 30 सितंबर को वे अपनी वर्तमान जम्मेदारी से मुक्त होंगे. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में अमित झिंगरन को एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया गया है.
अमित झिंगरन 30 सालों से SBI के साथ जुड़े हैं
अमित झिंगरन 1 अक्टूबर 2023 से SBI Life के नए मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे. अमित झिंगरन ने अगस्त 1991 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर नौकरी की शुरुआत की थी. 30 सालों के करियर में उन्होंने स्टेट बैंक के अलग-अलग वर्टिकल, इंटरनेशनल बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग, ब्रांच मैनेजमेंट में काम किया.
1290 रुपए पर बंद हुआ शेयर
महेश कुमार शर्मा ने SBI Life के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद से इस्तीफा दे दिया है. 30 सितंबर के बाद यह प्रभावी होगा. SBI Life का शेयर गुरुवार को 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1290 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का हाई 1393 रुपए और लो 1054 रुपए है. बीते तीन महीने से इस स्टॉक में किसी तरह की हलचल नहीं है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:29 PM IST