SBI ने सरकार को दिया रिकॉर्ड डिविडेंड, बंपर प्रॉफिट कमाने के बाद भर दिया सरकारी खजाना
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाने के बाद सरकारी खजाना को भर दिया. स्टेट बैंक ने FY2023 के लिए अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड सरकार को ट्रांसफर किया है.
सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सरकार को 5740 करोड़ रुपए का चेक दिया है. यह चेक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड इनकम के रूप में दिया गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से किसी भी वित्त वर्ष में यह अब तक सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया गया है. देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा. इस मौके पर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी विवेक जोशी भी मौजूद थे.
अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड चेक
वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर इस डिविडेंड चेक के बारे में जानकारी दी गई. इस ट्वीट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को SBI से 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड अमाउंट है.
1130 फीसदी का डिविडेंड
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयर धारकों को हर शेयर पर 1130 फीसदी यानी प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2023 था.
FY23 में SBI ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा
FY2023 में स्टेट बैंक की रिकॉर्ड कमाई हुई. पूरे वित्त वर्ष में उसका नेट प्रॉफिट 50232 करोड़ रुपए का रहा. पहली दफा इसने 50 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. सालाना आधार पर इसमें 58.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. FY23 का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.18 फीसदी उछाल के साथ 83713 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 19.99 फीसदी की तेजी रही. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. FY23 में ग्रॉस एनपीए 119 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 2.78 फीसदी रहा. नेट एनपीए 35 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 0.67 फीसदी रहा.