Construction stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरकेईसी प्रोजेक्ट्स (RKEC Projects) ने बड़ी जानकारी दी है.  वीकेंड में शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे 186,67,77,706 रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शेयर 0.13 फीसदी बढ़कर 128.80 रुपये पर बंद हुआ है. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

RKEC Projects Order Details: ₹186 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (Maharashtra Maritime Board) से 186,67,77,706 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत ईपीसी मोड पर गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई के पास रेडियो जेटी पर यात्री जेटी और टर्मिनल सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- वीकेंड में रियल एस्टेट कंपनी ने निवेशकों को दी खुशखबरी, बोनस शेयर पर किया बड़ा ऐलान, 3 साल में 254% दिया रिटर्न

RKEC Projects Share: सालभर में 60% रिटर्न

कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में शेयर 10 फीसदी चढ़ा है. 3 महीने में शेयर 4 फीसदी और पिछले 6 महीने में 22 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 60 फीसदी और बीते 3 साल में 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NSE पर कंपनी का मार्केट कैप 309.00 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई हाई 148.50 रुपये है, जो इसने 22 जुलाई 2024 को बनाया था. वहीं 52 वीक लो 63.35 रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)