बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी पर आई अच्छी खबर; Tata Motors से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 330% रिटर्न
Share News: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Remsons Industries को टाटा मोटर्स (Tata Motors) से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तीन साल के लिए मिला है.
Remsons Industries Share Price: बाजार बंद होने के बाद ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी Remsons Industries को बड़ी खुशखबरी मिली है. कंपनी को टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी से एक ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Remsons Industries को टाटा मोटर्स (Tata Motors) से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर तीन साल के लिए मिला है. बता दें कि पिछले एक साल में शेयर (Remsons Industries Share Price) का रिटर्न 330 फीसदी है.
Remsons Industries Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑटोमोटिव उद्योग के लिए केबल और शिफ्टर्स में अग्रणी Remsons Industries को स्पेयर व्हील के लिए उपयोग किए जाने वाले विंच (Winches) की सप्लाई के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) से चौथा ऑर्डर मिला है. फिलहाल कंपनी टिगोर (Tigor), अल्ट्रोज़ (Altroz) और पंच (Punch) जैसे सफल मॉडलों के लिए विंच की सप्लाई कर रही है और हालिया ऑर्डर इसके नए मॉडल टाटा नेक्सन सीएनजी ( Tata Nexon CNG) के लिए मिला है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 30 करोड़ रुपये है जो तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Defence PSU Stock बना 'रॉकेट', ₹5000-6000 करोड़ की डील संभव, 6 महीने में 85% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टर्बोचार्ज्ड सीएनजी पावरट्रेन वाली भारत की पहली कार नेक्सॉन iCNG (Nexon iCNG) पेश किया था. एसयूवी के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह Remsons Industries के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह टाटा मोटर्स द्वारा विंच के लिए मिले चौथे ऑर्डर का प्रतिनिधित्व करता है.
Remsons बाजार में एक अग्रणी कंपनी के रूप में उभरा है, जो टॉप लेवल के विंच सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है Remsons विंच उत्पादों की एक डाइवर्स रेंज पेश करता है जो अपनी विश्वसनीयता और स्थायित्व के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पेन, पेंसिल बेचने वाली कंपनियों के शेयर में बनेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, नोट करें टारगेट
Remsons Industries Share Price History
Remsons Industries का शेयर मंगलवार (16 अप्रैल) को 0.38 फीसदी गिरकर 927.75 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,104.95 और लो 197.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 622.13 करोड़ रुपये है.
स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी और 4 फीसदी लुढ़का है. जबकि 3 महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक 36 फीसदी बढ़ा है. पिछले 6 महीने में स्टॉक में 99 फीसदी, एक साल में 330 फीसदी और 3 साल में 535 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में ऑर्डर के दम पर भागा ये IT Stock, लगा 20% का अपर सर्किट, 1 साल में 207% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:47 PM IST