Reliance Q4 results: रिलायंस ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया, स्टैंडअलोन आधार पर 19299 करोड़ का लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 19299 करोड़ रुपए रहा, जबकि रेवेन्यू 2.13 लाख करोड़ रुपए रहा.
Reliance Q4 results: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 19299 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में यह 15792 करोड़ रुपए था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 16203 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सालाना आधार पर 17 फीसदी की तेजी आई है.
स्टेंडअलोन प्रॉफिट 19299 करोड़
स्टेंडअलोन आधार पर प्रॉफिट 19299 करोड़ रुपए रहा. रवेन्यू 21.3 लाख करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट 38440 करोड़ रुपए रहा, जबकि मार्जिन 18.05 फीसदी रहा. O2C यानी ऑयल टू केमिकल बिजनेस के परफार्मेंस का असर दिखा और कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं.
कंसोलिडेटेड आधार पर रिजल्ट
कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू में सालाना 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 976524 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड आधार पर EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 154691 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 23 फीसदी की तेजी रही. नेट प्रॉफिट 14 फीसदी उछाल के साथ 74088 करोड़ रुपए रहा. बीते पांच सालों में ऑपरेशनल प्रॉफिट और प्रॉफिट डबल हो गया है.
रिलायंस रीटेल का रिजल्ट
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रीटेल का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 2415 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस रेवेन्यू 69267 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 19.4 फीसदी की तेजी रही.
08:02 PM IST