सिर्फ एक साल में 217% रिटर्न देने वाली Maharatna कंपनी को RBI से मिली बड़ी मंजूरी, बुधवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
Maharatna Company: इस महारत्न कंपनी को गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT City) में फाइनेंस कंपनी के गठन की मंजूरी मिली है.
Maharatna Company: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) को गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT City) में फाइनेंस कंपनी के गठन की मंजूरी मिल गई है. पीएफसी की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर चोपड़ा ने कहा, इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विसेज सेंटर (IFSC) में काम करने वाली यूनिट पीएफसी (PFC) के लिए नए कारोबारी अवसर पेश करेगी और देश के बिजली क्षेत्र के विकास में योगदान देगी. महारत्न कंपनी (Maharatna Company) के मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में 115 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
पीएफसी (PFC) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को गिफ्ट सिटी (GIFT City) में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के रूप में एक फाइनेंस कंपनी स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अनापत्ति पत्र (NOC) मिला है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: नए साल में निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी ये IT कंपनी, 1 साल में 110% से ज्यादा दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, गिफ्ट सिटी (GIFT City) प्लेटफॉर्म अंतरराष्ट्रीय कर्ज गतिविधियों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के लिए अनुकूल परिवेश प्रदान करता है. हमें भरोसा है कि पीएफसी (PFC) इसका लाभ उठाकर वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाएगी.
महारत्न कंपनी का दर्जा
विद्युत मंत्रालय के तहत, पीएफसी (PFC) एक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी है. इसे महारत्न कंपनी (Maharatna Company) का दर्जा मिला हुआ है. कंपनी ने पिछले साल नियामक से मंजूरी मांगी थी. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपनी बाजार उधारी को बढ़ाकर 1.05 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में EV प्लांट लगाएगी ये कंपनी, ₹2000 करोड़ करेगी निवेश, 3 साल में 4100% दिया है रिटर्न
PFC Share Price History
फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC Share Price) का शेयर मल्टीबैगर रहा है. कंपनी के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में 119 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में इसमें 217 फीसदी की तेजी आई है. एक साल का रिटर्न देखें तो मल्टीबैगर के स्टॉक ने निवेशकों को तीन गुना रिटर्न दिया है. मंगलवार (9 जनवरी 2024) को शेयर 3.20 फीसदी गिरकर 392.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Inox Wind को Navratna कंपनी से मिला 50 MW विंड प्रोजेक्ट का ठेका, 1 साल में दिया 350% से ज्यादा रिटर्न
09:23 PM IST