Railway PSU को Tata Group की कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तेज उछाल, 1 साल में 70% रिटर्न
Railway PSU Stocks: रेलवे पीएसयू को टाटा ग्रुप की कंपनी से लोको हायरिंग के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.
Railway PSU Stocks: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयर में तेजी आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 1.81 फीसदी चढ़कर 658.40 के स्तर पर पहुंच गया. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) में यह तेजी ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू को टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी से बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. 6 महीने में स्टॉक 35 फीसदी चढ़ा है.
RITES Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RITES Ltd को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel) कलिंगानगर से लोको हायरिंग के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. यह ₹39.63 करोड़ का है. इसके तहत ही कंपनी को लोको हायरिंग के साथ ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम मिला है. यह ऑर्डर 20 अप्रैल 2027 तक पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा मुनाफा दिलाएंगे ये 5 Stocks, जानें टारगेट
RITES Share Performance
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रेलवे पीएसयू के स्टॉक रिटर्न की बात करें एक हफ्ते में यह 7 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. हालांकि, साल 2024 में स्टॉक ने 30 फीसदी और 6 महीने में 35 फीसदा का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न 70 फीसदी और पिछले 2 साल में 146 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Defence PSU को मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 1 साल में दिया 167% रिटर्न
02:56 PM IST