इन 2 Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज; वीकेंड में कंपनी को मिले ऑर्डर, स्टॉक्स पर रखें नजर
Railway PSU Stocks: इस वीकेंड में दो रेलवे कंपनी RailTel और Ircon को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. दो दिनों से स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर नजर रखें.
Railway PSU Stocks: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक्स के लिए गुड न्यूज है. वीकेंड में दो सरकारी रेलवे कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं. RailTel को 130 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह स्टॉक इस हफ्ते 353 रुपए पर बंद हुआ. Ircon International को 630 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस हफ्ते यह शेयर 218 रुपए पर बंद हुआ. हाल-फिलहाल में इन स्टॉक्स में जबरदस्त करेक्शन आया, जिसके बाद तेजी का ट्रेंड फिर शुरू हुआ है. बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर नजर रखें.
Ircon International Order Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ircon International को नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NHIDCL) से 630.66 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह काम मिजोरम के आइजोल बाईपास को लेकर मिला है. 36 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है. यह एक दमदार क्वॉलिटी की कंपनी है जिसका ऑर्डर बुक जबरदस्त है.
Ircon International Share Price History
Ircon International का शेयर 218 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 281 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 23 जनवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 13 मार्च को यह शेयर 180 रुपए के रेंज में आ गया था. दो दिनों की तेजी में यह वहां से 218 रुपए पर पहुंच गया है जो करीब 20 फीसदी की तेजी है. अभी के भाव पर इस स्टॉक ने 1 साल में करीब 310 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RailTel Order Updates
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज को भेजी सूचना में RailTel ने कहा कि उसे बिहार एजुकेशनल प्रोजेक्ट काउंसिल से 130.60 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. जून 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है. यह शेयर 353 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 491 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 28 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 13 मार्च को यह शेयर 300 रुपए तक फिसल गया था. दो दिनों में वहां से 15-16 फीसदी उछलकर 353 रुपए पर पहुंच गया है. क्लोजिंग आधार पर एक साल में इस स्टॉक ने 225 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:55 PM IST