1 साल में 280% रिटर्न देने वाले Railway PSU ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, प्रॉफिट और रेवेन्यू घटा
Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 6.2% घटकर 358.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी गिरावट आई है. यह मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकाल निगम लिमिटेड यानी RVNL ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का प्रदर्शन कमजो रहा. प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.2% घटकर 358.6 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.4% घटकर 4689.3 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 280 रुपए (RVNL Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ और एक साल में 280 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.
RVNL Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर EBITDA 9.6% की गिरावट के साथ 249.1 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले कंपनी का एबिटा 275.6 करोड़ रुपए रहा था. एबिटा मार्जिन 5.5% से घटकर 5.3% पर आ गया है. डाइल्यूटेड आधार पर EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.72 रुपए रहा जो एक साल पहले 1.83 रुपए और सितंबर तिमाही में 1.89 रुपए रहा था.
RVNL Share Price History
RVNL का शेयर 280 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 345 रुपए है और लो 56 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 5.4 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में इस स्टॉक में 55 फीसदी, तीन महीने में 73 फीसदी, इस साल अब तक 53 फीसदी, छह महीने में 120 फीसदी और एक साल में 280 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न करीब 800 फीसदी है.
06:34 PM IST