Q4 Results: पावर जेनरेशन कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पावर कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. मार्च तिमाही में स्मॉलकैप पावर कंपनी ने 588.79 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 43.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बीते हफ्ते शेयर 0.55 फीसदी गिरकर 18.14 के स्तर पर बंद हुआ.

Jaiprakash Power Ventures Q4FY24

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चौथी तिमाही में Jaiprakash Power Ventures की बिक्री 1,514.83 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,379.88 करोड़ रुपये थी. एक साल पहले के 1,385.41 करोड़ रुपये की तुलना में राजस्व 1,863.63 रुपये हो गया. चालू ऑपरेशन से प्रति शेयर बेसिक अर्निंग 0.69 रुपये हो गई, जो एक साल पहले चालू ऑपरेशन से प्रति शेयर बेसिक लॉस 0.04 रुपये थी.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

पूरे वर्ष के लिए बिक्री 6,762.78 रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 5,786.67 करोड़ रुपये थी. एक साल पहले के 5,922.15 करोड़ रुपये की तुलना में राजस्व 7,151.29 करोड़ रुपये था.

Jaiprakash Power Ventures Share Price History

JP Power Venetures एक मल्टीबैगर Power Stocks है. एक हफ्ते में स्ट़क 6 फीसदी, 1 महीने में 20 फीसदी, 3 महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक 23 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में स्टॉक ने 104 फीसदी और एक साल में 217 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 23.99 और लो 5.57 है. पावर कंपनी का मार्केट कैप 12,432.17 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- इन कंपनियों ने किया Bonus Share का ऐलान, क्या आपके पास हैं Stock?

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)