इस NBFC ने 315% डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में 9.5% गिरा मुनाफा, रखें नजर
M&M Fin Q4 Results, Dividend: FY24 की चौथी तिमाही में NBFC का मुनाफा 9.5 फीसदी गिरा है, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में उछाल आया है, नतीजे के साथ एनबीएफसी ने FY24 के लिए 315% डिविडेंड का ऐलान किया.
M&M Fin Q4 Results, Dividend: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में NBFC का मुनाफा 9.5 फीसदी गिरा है, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में उछाल आया है, नतीजे के साथ एनबीएफसी ने FY24 के लिए 315% डिविडेंड का ऐलान किया. बीते कारोबारी सत्र में शेयर 0.85 फीसदी बढ़कर 266.95 के स्तर पर बंद हुआ.
M&M Fin Q4 Results, Dividend: कैसा रहा NBFC का नतीजा?
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में NBFC का मुनाफा 9.5 फीसदी घटकर 618.99 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 684.12 करोड़ रुपये था. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) पिछले साल के मुकाबले 1,723 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसमें साल दर साल के आधार पर 14 फीसदी की बढ़त आई है. कंपनी के एनआईआई मार्जिन 7.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 7.4 फीसदी पर थे.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: इस बैंक ने कमाया धुआंधार मुनाफा, रच दिया इतिहास, 215% डिविडेंड का किया ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सालाना आधार पर AUM (बिजनेस एसेट्स) 1 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1,02,597 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 24 फीसदी का उछाल आया. FY24 में डिस्बर्समेंट 13 फीसदी उछलकर 56,208 करोड़ रुपये रहा. वहीं Q4FY24 में डिस्बर्समेंट 11 फीसदी बढ़कर 15,292 करोड़ रुपये हो गया.
M&M Fin Dividend Details: ₹6.30 डिविडेंड का ऐलान
M&M Fin के बोर्ड नतीजे के साथ अपने निवेशकों डिविडेंड का तोहफा दिया. NBFC ने FY24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू पर 6.3 रुपये (315%) प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
10:04 AM IST