Defence PSU Stock BEL Q4 Results, Dividend: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नतीजे जारी हो गए हैं. FY24 की चौथी तिमाही में डिफेंस पीएसयू का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा है. जबकि कमाई में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. डिफेंस कंपनी ने शेयरधारोकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 140 फीसदी है.

BEL Q4 Results: कैसा रहा नतीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,783.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1,365.36 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में डिफेंस पीएसयू का रेवेन्यू 8,528.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,456.58 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- Q4 में मल्टीबैगर Railway PSU का मुनाफा 34% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 410% रिटर्न

BEL Dividend Details

डिफेंस पीएसयू के बोर्ड ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 80 पैसे यानी 80 फीसदी फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. फाइनल डिविडेंड का भुगतान एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद किया जाएगा.

BEL Share Price History

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक हफ्ते में शेयर 14 फीसदी, 3 महीने में 37 फीसदी और साल 2024 में अब तक 40 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में शेयर में 77 फीसदी और एक साल में 140 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 2 साल में शेयर 230 फीसदी और 3 साल में 400 फीसदी से ज्यादा उछला है. 18 मई को शेयर 4.29 फीसदी बढ़कर 258.85 के स्तर पर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें- Maharatna PSU ने किया बोनस शेयर का ऐलान, Q4 में मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड भी मिलेगा