Q3 Results: दिसंबर तिमाही में स्टील कंपनी का मुनाफा 257% बढ़ा, बुधवार को शेयर पर होगा असर, 1 साल में 355% रिटर्न
Jindal SAW Q3 Results: जिंदल सॉ लिमिटेड (JINDAL SAW LTD) का 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 511.7 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में तेज बढ़ोतरी हुई है.
Jindal SAW Q3 Results: जिंदल सॉ लिमिटेड (JINDAL SAW LTD) का 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 511.7 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में तेज बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने मंगलवार (15 जनवरी 2024) को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 143.2 करोड़ रुपये था.
Jindal SAW Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?
वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जिंदल सॉ (Jindal SAW) की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 5,202.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,696.8 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की आयरन और स्टील पाइप और छर्रों के लिए मौजूदा ऑर्डर बुक 1.49 अरब डॉलर है. ऑर्डर बुक में वैश्विक बाजारों का हिस्सा 35 फीसदी है. कंपनी MENA रिजन से ज्यादा जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है, जहां बाजार की स्थितियां संबंधित देशों की लॉन्ग-टर्म विजन के अनुसार इंफ्रास्ट्र्क्चर के प्रति प्रतिबद्धताओं के अनुरूप विकसित हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- FMCG कंपनी ITC पर आई बड़ी खबर, डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, 1 साल में 43% रिटर्न, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जिंदल हंटिंग एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Jindal Hunting Energy Services Limited), हंटिंग एनर्जी सर्विसेज पीटीई लिमिटेड सिंगापुर के साथ कंपनी का ज्वाइंट वेंचर, जरूरी अप्रूवल मिलने की प्रक्रिया में है, जिसके बाद नासिक इकाई में कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होगा.
Jindal SAW Share Price
जिंदल सॉ (Jindal SAW) का शेयर मंगलवार (16 जनवरी) को 0.22 फीसदी चढ़कर 516.45 पर बंद हुआ. शेयर की बीते छह महीने और एक साल में परफॉर्मेंस देखें तो स्टॉक में निवेशकों को क्रमश: 50 फीसदी और 355 फीसदी का रिटर्न मिला है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 555 फीसदी रहा है. Jindal SAW का 52 वीक हाई 530 और लो 108 रुपये है. BSE पर स्टील कंपनी का मार्केट कैप 16,588.84 करोड़ रुपये रहा.
08:05 PM IST