ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी का Q2 मुनाफा 2731% बढ़ा, स्टॉक में लगा अपर सर्किट
Q2 Results: FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2731% बढ़ा है. जबकि रेवेन्यू में 79% की बढ़ोतरी हुई है.
Transformers and Rectifiers Share: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. FY25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2731% बढ़ा है. जबकि रेवेन्यू में 79% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में दमदार नतीजे के बाद Transformers and Rectifiers के स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लग गया. BSE पर शेयर 5% बढ़कर 672.15 रुपये पर पहुंच गया.
Transformers and Rectifiers: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ट्रांसफर बनाने वाली कंपनी Transformers and Rectifiers का सालाना आधार पर मुनाफा 2,731% बढ़कर 45.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 1.61 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 79.4 फीसदी बढ़कर 416 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान तिमाही में आय 257 करोड़ रुपये थी.
सितंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा. वहीं, सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन 7.4% से बढ़कर 14.8% पर पहुंच गई.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 15% उछला ये IT Stock, महाराष्ट्र सरकार से मिला ₹430 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 9 महीने में 105% रिटर्न
कंपनी के चेयरमैन जितेन्द्र ममटोरा ने Q2 नतीजों पर कहा, 15,000 MVA की नई क्षमता बढ़ोतरी का पहला चरण जनवरी 2025 से कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए शुरू होगा. 765 kV तक पूरी तरह से स्वचालित रेडिएटर विनिर्माण सुविधा के लिए ट्रायल रन शुरू हुआ. फैब्रिकेशन यूनिट का पहला चरण मार्च 2025 से चालू होगा. वित्त वर्ष 25-26 की पहली तिमाही तक 100% बैकवार्ड एंटिग्रेडेट संगठन बनने का लक्ष्य. ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में है. चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व लक्ष्य बरकरार है. अगले 3 वित्तीय वर्षों में 1 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व की ओर यात्रा शुरू हुई.
Transformers and Rectifiers Share: 2 साल में 1070% रिटर्न
दिग्गज ट्रांसफॉर्मर कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते 3 महीने में शेयर 13 फीसदी गिरा है. जबकि पिछले 6 महीने में 43 फीसदी और इस साल अब तक 181 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में शेयर ने 290 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 वर्षों में 1068 फीसदी और 3 साल में 2061 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:23 PM IST