Genus Power Q2 Results: स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73 फीसदी उछला है. वहीं, कंपनी की आय में 88 का इजाफा हुआ है. मंगलवार को शेयर 2.66 फीसदी बढ़कर 418.85 रुपये पर बंद हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 2 साल में शेयर ने 386 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Genus Power Q2 Results: मुनाफा 73% उछला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की सितंबर तिमाही में स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी Genus Power Infrastructures का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 73 फीसदी बढ़कर 84.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 4,8.66 करोड़ रुपये था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 88 फीसदी चढ़कर 486.88 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 258.96 करोड़ रुपये थी. 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी के पास 31,775.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था.

ये भी पढ़ें- Muhurat Picks 2024: 50% तक बंपर रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks

Genus Power Share: सालभर में 65% रिटर्न

जीनस पावर के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी, 3 महीने में 13 फीसदी, 6 महीने में 38 फीसदी और इस साल अब तक 80 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 65 फीसदी और बीते 2 वर्ष में 386 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 साल में स्टॉक में 524 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)