Dividend Stocks: इस कंपनी ने पहली बार किया डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा 68% बढ़ा, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: पानी और सीवरेज इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) ने जुलाई-सितंबर तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है.
Dividend Stocks: पानी और सीवरेज इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) ने जुलाई-सितंबर तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. Q2 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 44.78 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ निवेशकों को पहली बार डिविडेंड (Dividend) का ऐलान भी किया. बता दें कि EMS Ltd का शेयर 21 सितंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था.
EMS Ltd: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज की दी जानकारी के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में EMS Ltd का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 26.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.78 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कमाई 126.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 195.74 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी की कुल स्टैंडअलोन आय 127.92 करोड़ रुपये से चढ़कर 203.34 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस फार्मा कंपनी ने जारी किया 62.50% का दूसरा डिविडेंड, Q2 में 6 गुना बढ़ा मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
EMS Ltd: 10% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
EMS Ltd ने निवेशकों के लिए 1 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपये फेस वैल्यू इक्विटी शेयर पर 10 फीसदी अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई. कंपनी ने पहली बार निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2023 तय की है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 4 दिसंबर 2023, सोमवार से देना शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! इस दिन खुलेगा Tata Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
EMS Ltd का बिजनेस
EMS Ltd वॉटर और वेस्टवॉटर कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल में टर्नकी सर्विसेज देती है. साथ ही पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिकल वर्क्स, डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन भी करते हैं. ईएमएस लिमिटेड कंपनी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान में सीवरेज नेटवर्क बिछाने सहित जल और सीवरेज इन्फ्रा समाधान जैसे सर्विस देती है.