PSU Bank ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 110% बढ़ा मुनाफा, सालभर में 111 फीसदी दिया रिटर्न
Central Bank Q1FY25: जून तिमाही में PSU Bank का मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 880 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) पिछले साल के मुकाबले 11.71 फीसदी बढ़ी है.
Central Bank Q1FY25: सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bnak of India Q1 Results) ने जून तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पीएसयू बैंक के मुनाफे में तेज उछाल आया है. पहली तिमाही में PSU Bank का मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 880 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 418 करोड़ रुपये था. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) पिछले साल के मुकाबले 11.71 फीसदी की बढ़त के साथ 3548 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में NII 3176 करोड़ रुपये थी.
Central Bank Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में पीएसयू बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. जून तिमाही में नेट एनपीए में तेज गिरावट देखने को मिली है. जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.54 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4.95 फीसदी थी. वहीं, बैंक के नेट एनपीए जून तिमाही में 0.73 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1.75 फीसदी था.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान है ये खेती, ₹1.5 लाख लगाओ और 15 लाख रुपये कमाओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून तिमाही में कुल बिजनेस ₹583261 करोड़ रुपये से बढ़कर ₹635564 करोड़ रुपये हो गई. इसमें 8.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पहली तिमाही में बैंक की कुल डिपॉजिट 5.93 फीसदी बढ़कर ₹384949 करोड़ रुपये हो गई. Q1 में CASA डिपॉजिट ₹8772 करोड़ रुपये बढ़कर ₹180091 से ₹188863 करोड़ रुपये रही. सालाना आधार पर 4.87 फीसदी और कुल डिपॉजिट 49.19 फीसदी बढ़ी. ग्रॉस एडवांस 13.99 फीसदी बढ़कर ₹219863 करोड़ से ₹250615 करोड़ हो गया.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME) बिजनेस 18.81 फीसदी बढ़ी है. इंडिविजुअल सेक्टर के हिसाब से रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME ग्रोथ क्रमश: 13.87 फीसदी, 15.36 फीसदी और 30.20 फीसदी रही. तिमाही आधार पर प्रोविजन 707 करोड़ रुपये से बढ़कर 1191 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में प्रोविजन 813 करोड़ रुपये था.
Central Bank Share History
नतीजे के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेज गिरावट आई है. BSE पर शेयर 1.15 फीसदी गिरकर 64.28 के स्तर पर आ गया है. पीएसयू बैंक स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को तो इस साल शेयर 27 फीसदी और 6 महीने में 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीते एक साल में शेयर में 110 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, 2 साल में स्टॉक में 255 फीसदी की तेजी आई है.
03:15 PM IST