दमदार नतीजों का दिखा दम, डेयरी कंपनी के शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 52 वीक हाई पर Stock
Dodla Dairy Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डोडला डेयरी का मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर 65.02 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में कंपनी के दमदार की वजह से शेयर 16 फीसदी चढ़कर ऑल टाइम हाई 1,345.70 के स्तर पर पहुंच गया.
Dodla Dairy Q1 Results: डेयरी कंपनी डोडला डेयरी लिमिटेड (Dodla Dairy) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डोडला डेयरी का मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर 65.02 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में कंपनी के दमदार की वजह से शेयर 16 फीसदी चढ़कर ऑल टाइम हाई 1,345.70 के स्तर पर पहुंच गया. डेयरी कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Dodla Dairy Q1 Results: कैसा रहा नतीजा
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में उसका नेट प्रॉफिट 34.97 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल आय बढ़कर 918.53 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 830.65 करोड़ रुपये थी. हैदराबाद स्थित डोडला डेयरी देश की अग्रणी डेयरी कंपनियों में से एक है.
ये भी पढ़ें- धान छोड़कर किसान ने शुरू की मक्का की खेती, 30 हजार लगाकर कमाया ₹1 लाख, जानिए सफलता की कहानी
Dodla Dairy Share History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
दमदार नतीजे के बाद डेयरी कंपनी के शेयर में तेज उछाल आया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 16 फीसदी चढ़कर 1345.70 के स्तर पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते का नया हाई है. डेयरी कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में यह 20 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी और 6 महीने में 47 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. साल 2024 में शेयर अब तक 43 फीसदी उछल चुका है. पिछले एक साल में शयेर में 63 फीसदी और 2 साल में 157 फीसदी की तेजी आई है.
02:33 PM IST