पावर फाइनेंस कंपनी बाजार से जुटाएगी 1.5 लाख करोड़, PSU Stock ने इस साल दिया 200% का बंपर रिटर्न
PSU Stock: पावर फाइनेंस कंपनी REC Ltd ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि बोर्ड की अहम बैठक में इस फिस्कल मार्केट बॉरोइंग को बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया. इस साल इसने 200 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
PSU Stock: पावर फाइनेंस कंपनी REC Ltd ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि वह चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में 1.5 लाख करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी. पहले कंपनी की योजना 1.2 लाख करोड़ जुटाने की ही थी. 30 नवंबर को इस पावर फाइनेंस कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया था. यह शेयर 350 रुपए (REC Share Price) पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस कंपनी ने 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मार्केट बॉरोइंग को बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपए किया
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि REC के निदेशक मंडल ने 30 नवंबर को हुई बैठक में बाजार उधारी कार्यक्रम (Market Borrowing Programme) में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसमें 2023-24 के लिए निजी/सार्वजनिक नियोजन के आधार पर बांड/डिबेंचर, सावधि ऋण, बाह्य वाणिज्यिक उधारी, वाणिज्यिक पत्र आदि के जरिये 1,50,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी शामिल है. पहले यह राशि 1,20,000 करोड़ रुपए थी.
FY24 के बाकी महीनों में धन जुटाया जाएगा
इसमें कहा गया, “उक्त संशोधित बाजार उधारी कार्यक्रम के तहत निदेशक मंडल द्वारा इस संबंध में सौंपी गई शक्तियों के अनुसार सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान समय-समय पर धन जुटाया जाएगा.” निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज लिमिटेड (Hindustan Power Exchange Limited) में 14.25 करोड़ रुपए तक की राशि (यानी एचपीएक्स की 75 करोड़ रुपए की प्रस्तावित इक्विटी शेयर पूंजी का 19 फीसदी तक) के इक्विटी निवेश के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.
REC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
REC का शेयर 350 रुपए पर है. इस शेयर ने 30 नवंबर को नया हाई बनाया है. एक महीने में इस शेयर में 25 फीसदी, तीन महीने में 42 फीसदी, छह महीने में 150 फीसदी, इस साल अब तक 200 फीसदी और एक साल में 215 फीसदी का उछाल आया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
09:55 PM IST