Power Grid Share: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) के बोर्ड ने देश में इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन के लिए 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्स और प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट पर डायरेक्ट्स की कमिटी ने 18 फरवरी, 2024 को आयोजित अपनी-अपनी बैठकों में निवेश को मंजूरी दे दी.

Power Grid Project Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 514.66 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ ‘यूनिफाइड लोड डिस्पैच एंड कम्युनिकेशन’ (ULDC) फेज-III के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी. इसे 15 नवंबर, 2025 तक चालू किये जाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Navratna PSU को मिले ₹369 करोड़ के ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 6 महीने में 200% का बंपर रिटर्न

इसके अलावा, प्रोजेक्ट इन्वेस्टमेंट पर डायरेक्टर्स की कमिटी ने 141.09 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भिवानी में 765/400 केवी, 1500 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) ट्रांसफार्मर (चौथे) की क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दे दी. इसे 5 मई, 2025 तक चालू किया जाना है.

Power Grid Share Price

पीएसयू पावर स्टॉक (PSU Power Stock) का 52 वीक हाई 289.45 और लो 159.45 है. 1 महीने में स्टॉक करीब 18%, 3 महीने में 32% और 6 महीने में 53% बढ़ा है. एक साल में स्टॉक (Power Grid Share Price) का रिटर्न 72% से ज्यादा रहा. जबकि 3 साल में स्टॉक ने मल्टीबैगर 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 19 फरवरी को स्टॉक 278.45 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: साल में 3 बार कर सकते हैं इस फूल की खेती, बीज और तेल बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा