₹100 के स्टॉक वाले PSU Bank ने जारी किया बंपर रिजल्ट, Q2 प्रॉफिट में 52% का तगड़ा उछाल
PSU Bank: 100 रुपए वाले सरकारी बैंक Bank of India ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में नेट प्रॉफिट 52 फीसदी के उछाल के साथ 1458 करोड़ रुपए रहा.
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने वीकेंड में वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Bank of India Q2 Results) का ऐलान किया है. बैंक के प्रॉफिट में 52 फीसदी का बड़ा ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1458 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11 फीसदी के उछाल के साथ 3756 करोड़ रुपए रहा. NPA में भी अच्छी गिरावट आई है. यह शेयर अभी 100 रुपए (Bank of India Share Price) पर है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में 13% का उछाल
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 13 फीसदी की तेजी आई और यह 5740 करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल बिजनेस में 9.25 फीसदी की तेजी रही और यह 1246879 करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल डिपॉजिट में 8.68 फीसदी की तेजी रही और यह 703751 करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल एडवांस में 10 फीसदी की तेजी रही और यह 543128 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक एडवांस 9.80 फीसदी उछाल के साथ 452641 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक डिपॉजिट 8.61 फीसदी के उछाल के साथ 598850 करोड़ रुपए रहा.
रिटर्न ऑन असेट्स 0.67% रहा
रिटर्न रेशियो की बात करें तो नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 3.08 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन डोमेस्टिक 10 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 3.47 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 20 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 0.67 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 230 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.64 फीसदी रहा.
NPA में अच्छी गिरावट आई है
TRENDING NOW
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में 83 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 5.84 फीसदी रहा. सालाना आधार पर 267 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई. नेट NPA में तिमाही आधार पर 11 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 1.54 फीसदी रहा. सालाना आधार पर 38 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई. प्रोविजन कवरेज रेशियो 89.58 फीसदी रहा.
08:37 AM IST