Q3 Updates: सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. यूको बैंक का कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3 Updates) में 12.18% बढ़कर 4.88 लाख करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को पीएसयू बैंक स्टॉक 1.90% की बढ़त के साथ 44.97 रुपये पर बंद हुआ.

UCO Bank Q3 Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, कुल लोन 16.20% बढ़कर 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें घरेलू कर्ज 18.83% की बढ़ोतरी के साथ 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा. जमाराशि में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई. यह दिसंबर तिमाही के दौरान 9.37% बढ़कर 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गई. घरेलू जमाराशि 7.29% बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा मुनाफा, खरीदें ये 6 स्टॉक्स

बैंक का ‘CASA’ (चालू खाता-बचत खाता) अनुपात समीक्षाधीन अवधि में 37.96% पर स्थिर रहा. दिसंबर, 2023 में यह 37.61% रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में क्रेडिट-डिपॉजिट (CD) रेश्यो सुधरकर 74.55% हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 69.93% था. यह बेहतर परिसंपत्ति उपयोग को बताता है.

UCO Bank Share: 3 साल में 240% रिटर्न

पीएसयू बैंक स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो साल 2025 में शेयर अब तक 2.46% बढ़ चुका है. जबकि एक हफ्ते में शेयर 4.53% चढ़ा है. बीते 6 महीने में शेयर में 17% की गिरावट आई है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में बैंक स्टॉक 37.31% तक उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 70.66 रुपये और लो 39.20 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Tata Group के इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी ने नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी सॉल्यूशन पर साझेदारी की दी जानकारी

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)