₹40 स्टॉक वाले इस PSU Bank का आया रिजल्ट, प्रॉफिट 25% उछला; 3 महीने में दिया 50% रिटर्न
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Overseas Bank ने दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 25% का उछाल आया है. इस स्टॉक ने 3 महीने में 50% का रिटर्न दिया है.
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Indian Overseas Bank Q2 Results) का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 625 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में 501 करोड़ का फायदा हुआ था. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में करीब 25 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. NPA में भी बड़ी गिरावट आई है. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह 40 रुपए (Indian Overseas Bank Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
NII 1114 करोड़ रुपए रही
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट में 24.75 फीसदी का ग्रोथ रहा और यह 625 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 12.25 फीसदी का ग्रोथ रहा और यह 1677 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 1114 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 1135 करोड़ रुपए थी.
टोटल बिजनेस 4.82 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा
टोटल बिजनेस बढ़कर 4.82 लाख करोड़ रुपए का हो गया. टोटल डिपॉजिट बढ़कर 273093 करोड़ रुपए हो गया. ग्रॉस एडवांस बढ़कर 208913 करोड़ रुपए हो गया. CASA रेशियो 43.65 फीसदी रहा.
NPA में गिरावट, रिटर्न ऑन असेट्स में उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
असेट क्वॉलिटी में बड़ा सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 8.53 फीसदी से घटकर 4.74 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए 2.56 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.65 फीसदी से बढ़कर 0.75 फीसदी पर पहुंच गया. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 15.42 फीसदी से बढ़कर 16.16 फीसदी रहा.
IOB Share Price History
रिजल्ट के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है और यह 40 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने का रिटर्न 60 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 वीक का हाई 51 रुपए और लो 18 रुपए है.
01:31 PM IST