बाजार बंद होने से पहले PSU Bank के आए नतीजे, स्टॉक भागा; Q2 में कमाया ₹913 करोड़ मुनाफा
PSU Bank Stock: नतीजों के बाद स्टॉक में अच्छा उछाल देखने को मिला. कारोबारी सेशन में शेयर 6 फीसदी उछल गया. इस साल अबतक इस PSU Bank Stock में 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आया है.
PSU Bank Stock: सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे पेश किए. जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में बैंक का मुनाफा 51 फीसदी (YoY) उछला है. ब्याज से इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 13 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद स्टॉक में अच्छा उछाल देखने को मिला. कारोबारी सेशन में शेयर 6 फीसदी उछल गया. इस साल अबतक इस PSU Bank Stock में 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आया है.
Central Bank of India: कैसे रहे Q2 नतीजे
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि सितंबर तिमाही में मुनाफा 605 करोड़ से 51 फीसदी बढ़कर 913 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII ) 3027 करोड़ से बढ़कर 3410 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का ग्रॉस NPA 4.54% से बढ़कर 4.59% (QoQ) दर्ज किया गया. बैंक ने प्रोविजन 88 फीसदी घटाकर 598 करोड़ रुपये (QoQ) किया है. प्रोविजन 967 करोड़ से घटकर 598 करोड़ रुपये (YoY) रह गया. तिमाही के दौरान कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.27 फीसदी रहा.
Central Bank of India Share Price History
सेंट्रल बैंक के नतीजों के बाद शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिली. गुरुवार को शेयर में 57.75 पर कारोबार शुरू हुआ. सेशन के दौरान स्टॉक ने 60.42 का हाई और 57.05 का लो बनाया. बुधवार को शेयर 57.43 पर बंद हुआ था. स्टॉक की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 20 फीसदी उछला है. इस साल अबतक शेयर ने 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. NSE पर स्टॉक क 52 वीक हाई 76.90 और लो 40.85 है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)