PSU Bank Stock: बाजार बंद होने के बाद सरकारी बैंक (PSU BanK) ने बड़ा ऐलान किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक के बोर्ड ने 1 शेयर को 5 शेयर में स्प्लिट करने को मूंजरी दी. स्टॉक आज (26 फरवरी) को 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 572.80 के स्तर पर बंद हुआ.  बता दें कि मल्टीबैगर पीएसयू बैंक स्टॉक एक साल में शेयरधारकों का पैसा डबल कर चुका है.

क्या होता है Stock Split?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का मतलब शेयर विभाजन होता है. आसान शब्दों में कहें तो किसी भी एक शेयर को तोड़कर दो या उससे ज्यादा बना देना है. Stock Split के जरिए कंपनियां अपने शेयरों को एक से ज्यादा शेयरों में विभाजित करती हैं. अगर कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले 2 सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर, शेयर में आया तेज उछाल, सालभर में दिया 307% रिटर्न

Canara Bank stock split

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक (Canara Bank) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज (26 फरवरी) को हुई बैठक में 1.5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट (Canara Bank Stock Split) को मंजूरी दी. केनरा बैंक के प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयर में स्प्लिट होंगे. यानी पीएसयू बैंक (PSU Bank Stock) के शेयरधारकों को 1 शेयर, 5  शेयर में बदल जाएंगे. 

Canara Bank Share Price History

मल्टीबैगर पीएसयू बैंक स्टॉक (PSU Bank Stock) का 52 वीक हाई 598.75 और लो 268.85 है. केनरा बैंक (Canara Bank) का मार्केट कैप 1,03,913.38 करोड़ रुपये है. पीएसयू बैंक का स्टॉक 1 महीने में 23 फीसदी और 3 महीने में 47 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. जबकि 6 महीने में यह 76 फीसदी और 1 साल में 110 फीसदी से उछला है. 3 साल में स्टॉक का रिटर्न 265 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- IPO: फिश मील बनाने वाली कंपनी लाई कमाई का मौका, 29 फरवरी को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड ₹26-28 फिक्स

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)