वीकेंड में मिले 2 बड़े ऑर्डर, बाजार खुलने पर इस Construction Stock पर रखें नजर
Construction Stock: बाजार बंद होने के बाद वीकेंड में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Psp Projects को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं जिसकी वैल्यु 386 करोड़ रुपए है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Construction Stock: वीकेंड में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को करीब 386 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह कंपनी डायवर्सिफाइड कंस्ट्रक्शन सर्विस देती है. यह इंडस्ट्रियल, गवर्नमेंट, रेसिडेंशियल, इंस्टीट्यूशन्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम करती है. इस हफ्ते यह शेयर 711 रुपए (Psp Projects Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार इसमें तेजी है. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Psp Projects Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Psp Projects को अहमदाबाद में बायोलॉजिकल गैलरी साइंस सिटी के कंस्ट्रक्शन और मेंटिनेंस का काम मिला है. यह वर्क ऑर्डर 268 करोड़ रुपए का है जो गवर्नमेंट कैटिगरी में आता है. 18 महीने के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर गिफ्ट सिटी गांधीनगर में कमर्शियल बिल्डिंग बनाने का मिला है. यह वर्क ऑर्डर 118 करोड़ रुपए का है. इस प्रोजेक्ट को अगले 24 महीनों में पूरा करना है.
Psp Projects का ऑर्डर बुक दमदार
कंपनी ने बताया कि इन 2 ऑर्डर की मदद से FY24 में अब तक कंपनी को कुल 3012.85 करोड़ रुपए का कुल ऑर्डर प्राप्त हुआ है. इसके अलावा गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट सिटी के एक प्रोजेक्ट को लेकर 333 करोड़ के वर्क ऑर्डर में L1 बिडर के रूप में भी चुना गया है. इस प्रोजेक्ट को 30 महीनों में पूरा किया जाना है.
Psp Projects Share Price History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Psp Projects का शेयर इस हफ्ते 711 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 3 कारोबारी सत्रों से लगातार इसमें तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 690 रुपए से 711 रुपए तक पहुंचा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 846 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 23 अगस्त 2023 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 52 वीक का लो 652 रुपए का हो जो इसने 16 मार्च 2023 को बनाया था. क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक ने एक महीने में करीब 8 फीसदी, तीन महीने में 9 फीसदी, छह महीने में 13 फीसदी का करेक्शन दिखाया है.
01:29 PM IST