₹8000 करोड़ की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 1341 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Dilip Buildcon को 1341 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर चुना गया है. 8000 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी का ऑर्डर बुक 18000 करोड़ रुपए से अधिक है.
Dilip buildcon bags fresh order
Dilip buildcon bags fresh order
दिलीप बिल्डकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड से कंपनी को 1341 करोड़ रुपए के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है जो केरल के कोझिकोड और वायनाड जिले में पूरा किया जाना है. इस ऑर्डर के शेयर में तेजी देखी जा रही है और यह 560 रुपए (Dilip Buildcon Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
18 हजार करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक
Dilip Buildcon सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि इसका ऑर्डर बुक 30 जून 2024 के आधार पर 18606 करोड़ रुपए का था. उसके बाद भी कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. यह कंपनी रेलवे एंड मेट्रो, अर्बन डेवलपमेंट, रोड एंड हाइवे, इरिगेशन एंड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, माइनिंग और टनल वर्क्स को लेकर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करती है.
किस राज्य में सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं
कंपनी के रेवेन्यू में रोड, इरिगेशन वाटर सप्लाई और माइनिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा सबसे ज्यादा है. अशोक बिल्डकॉन HAM और EPC दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो 20% हिस्सा झारखंड, 18% मध्य प्रदेश, 14% गुजरात और 11% ओडिशा से है.
Dilip Buildcon Share Price History
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Dilip Buildcon का शेयर गुरुवार को 560 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. 28 अगस्त को स्टॉक ने 588 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 3 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 45 फीसदी का उछाल आया है. अगस्त 2016 में इस कंपनी का 219 रुपए पर IPO आया था. मई 2018 में स्टॉक ने 1247 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
02:05 PM IST