Construction Company को एक महीने में मिला ₹2,327 करोड़ के ऑर्डर, स्टॉक में दिखी हलचल; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Construction Stock:कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे सितंबर महीने में कुल 2327 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Construction Company
Construction Company
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दमदार कंपनी NCC के ऑर्डर बुक में दमदार इजाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे सितंबर महीने में कुल 2327 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी की ऑर्डर बुक के साथ स्टॉक्स में भी उथल-पुथल देखने को मिली है. हालांकि, बीते एक साल में यह शेयर निवेश डबल कर चुका है.
NCC Order Details
NCC ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे सितंबर 2024 में 2,327 करोड़ रुपये (GST अतिरिक्त) मूल्य के ऑर्डर मिले हैं. इसमें से 1417 करोड़ के ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिविजन, 520 करोड़ रुपये के ऑर्डर इलेक्ट्रिकल डिविजन और 390 करोड़ रुपये के ऑर्डर बिल्डिंग डिविजन को मिले हैं. यह सभी ऑर्डर राज्य सरकार की एजेसिंयों और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से मिले हें. इनमें कोई भी इंटरनल ऑर्डर शामिल नहीं है.
NCC Share Price History
NCC के स्टॉक में मंगलवार को सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 2.7 फीसदी से ज्यादा उछल गया. सोमवार को शेयर 302 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में स्टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. शेयर करीब 95 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 85 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 364.50 और लो 136.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,177 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करा लें.)
01:55 PM IST