ग्रीन एनर्जी कंपनी के प्रोमोटर्स ने 4.6% हिस्सेदारी ₹904 करोड़ में बेची, सालभर में मिला 405% रिटर्न
Power Stocks: आईनॉक्स विंड एनर्जी ने शेयर बाजारों पर कुल 6 करोड़ शेयर बेचे. यह नोएडा स्थित आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 4.6% हिस्सेदारी के बराबर है.
Power Stocks: विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर आईनॉक्स विंड लिमिटेड के प्रवर्तकों में से एक आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy) ने कंपनी में 4.6% हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 904 करोड़ रुपये में बेच दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (NSE) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईनॉक्स विंड एनर्जी ने शेयर बाजारों पर कुल 6 करोड़ शेयर बेचे. यह नोएडा स्थित आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 4.6% हिस्सेदारी के बराबर है.
आईडब्ल्यूईएल ने एनएसई पर आईनॉक्स विंड के 5.50 करोड़ शेयर बेचे जबकि प्रवर्तक कंपनी ने बीएसई पर कंपनी के 50 लाख शेयरों की बिक्री की. प्रत्येक शेयर की बिक्री 150.58-152.52 रुपये के प्राइस बैंड में की गई जिससे लेनदेन का कुल मूल्य 904.45 करोड़ रुपये रहा. इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद IWEL की आईनॉक्स विंड में शेयरधारिता 38.43% से घटकर 33.83% रह गई. साथ ही कंपनी में प्रवर्तकों की संयुक्त रूप से हिस्सेदारी 52.87% से घटकर 48.27 % रह गई.
ये भी पढ़ें- Q4 में Navratna PSU का मुनाफा 24.5% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 6 महीने में 104% दिया रिटर्न
इस बीच, एनएसई पर आईनॉक्स विंड के शेयरों की खरीद करने वाली कंपनियों में बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और ओकोवर्ल्ड ओकोविजन क्लासिक शामिल थीं. हालांकि, बीएसई पर शेयरों के खरीदारों का विवरण सुनिश्चित नहीं किया जा सका.
Inox Wind Share Price History
स्टेक सेल की खबर से 28 मई को बीएसई पर शेयर 10 फीसदी टूटकर 147.65 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 19,250.52 करोड़ रुपये है. मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Power Stock) ने 6 महीने में करीब 110 फीसदी और एक साल में 405 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 2 साल में शेयर 584 फीसदी और 3 साल में 700 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला एक और बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 125% रिटर्न