Power Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; 1 साल में दिया 170% रिटर्न
Power Stock: पावर सेक्टर की दिग्गज प्राइवेट कंपनी JSW Energy को सरकारी कंपनी SJVN से बड़ा ऑर्डर मिला है. 1 साल में इस स्टॉक ने 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें.
Power Stocks: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसड्ब्यू एनर्जी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी कहा कि उसे सरकारी कंपना SJVN से यह ऑर्डर मिला है. यह शेयर 735 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक साल में इसने 170% रिटर्न दिया है. बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
JSW Energy Order Details
JSW Energy ने बताया कि उसे SJVN से 300 MW का विंड-सोर हायब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स मिला है. इस प्रोजेक्ट के मिलने के बाद जेएसडब्ल्यू एनर्जी की लॉक-इन कैपेसिटी बढ़कर 13.9 GW पर पहुंच गई. वर्तमान में इसकी इंस्टॉल्ड पावर जेनरेशन कैपेसिटी 7.3 GW है. कैलेंडर ईयर 2024 के अंत तक इसके 9.8 GW तक पहुंचने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि 2.6 GW के पावर प्रोजेक्ट्स अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. 4.0 GW के रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी अंडर पाइपलाइन हैं.
JSW Energy Share Price History
JSW Energy देश की दिग्गज पावर कंपनी है. कंपनी ने 2030 तक 20 GW पावर जेनरेशन कैपेसिटी 40 GWh की एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य रखा है. इस स्टॉक में इस हफ्ते 1.6 फीसदी, दो हफ्ते में 7.5 फीसदी, एक महीने में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी और एक साल में 170 फीसदी का उछाल आया है.