सालभर में 103% रिटर्न देने वाली कंपनी को मिले 232 करोड़ रुपए के ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर
Power Mech Projects Orders: अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक पावर मेक प्रोजेक्ट्स को कुल 232.03 करोड़ रुपए के तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं.
Power Mech Projects Orders: शेयर बाजार में कमजोरी के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स को कुल 232.03 करोड़ रुपए के तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे सरकारी कंपनी BHEL से 176 करोड़ रुपए और जिंदल स्टील ओडिशा लिमिटेड (JSOL) से 52 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. गौरतलब है कि पावर मेक प्रोजेक्ट्स पावर और इंफ्राक्स्ट्रक्चर सेक्टर में कई प्रकार की सर्विसेज देने वाली अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.
Power Mech Projects Orders: BHEL से मिले 122.89 करोड़ रुपए के तीन पैकेज
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पावर मेक प्रोजेक्ट्स को BHEL से 122.89 करोड़ रुपए के तीन पैकेज मिले हैं. पैकेज ए में 2x660 मेगावाट एनटीपीसी तालचेर, ओडिशा में पावर हाउस यूनिट 1 और 2 और अन्य भवनों का निर्माण शामिल है. पैकेज बी में एनटीपीसी तालचेर संयंत्र में राख प्रबंधन संयंत्र संरचना का निर्माण और टैंक निर्माण शामिल है. वहीं, तीसरे पैकेज यानी पैकेज सी के तहत संयंत्र में कोयला प्रबंधन संयंत्र संरचना का निर्माण शामिल है.
Power Mech Projects Orders: 52.74 करोड़ रुपए का दूसरा पैकेज, JSOL से मिला 56.40 करोड़ रुपए का ऑर्डर
पावर मेक प्रोजेक्ट्स के मुताबिक इसे 52.74 करोड़ रुपये का एक दूसरा ऑर्डर मिला है. इसमें पावर हाउस, बंकर क्षेत्र के सुपरस्ट्रक्चर के बचे हुए सिविल और ऑर्किटेक्चरल काम और यदाद्री थर्मल पावर स्टेशन के यूनिट 4 और 5 के मुख्य संयंत्र के अन्य क्षेत्रों में बचे हुए काम शामिल हैं. कंपनी को मिले जिंदल स्टील ओडिशा लिमिटेड के 56.40 करोड़ रुपये के एक अन्य ऑर्डर में पीपी2 पर यांत्रिक संरचना निर्माण कार्य और जिंदल स्टील ओडिशा लिमिटेड अंगुल में कोक ओवन परियोजनाओं (बैटरी 5 और 6) की बची हुई मात्रा शामिल है.
Power Mech Projects Orders: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, एक साल में दिया है 103 फीसदी रिटर्न
गुरुवार को बाजार में गिरावट के बीच पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 5012.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई 5,550 रुपए है. वहीं, 52 वीक लो 2445.25 रुपए है. पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 103 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में 454.28 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 7.94 हजार करोड़ रुपए है.