Power Grid Dividend Details: महारत्न कंपनी पावरग्रिड ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा और यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. Q4 में कंपनी को 4320 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 47.5 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह तीसरा डिविडेंड जारी किया है.

Power Grid Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 47.5 फीसदी यानी प्रति शेयर 4.75 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगना बाकी है. फिलहाल एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है. AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

Power Grid Q4 Results

Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 फीसदी उछाल के साथ 4320 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 14.8 फीसदी उछाल के साथ 12263 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 16.8 फीसदी उछाल के साथ 10909 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 750 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 89 फीसदी रहा.

Power Grid शेयर का प्रदर्शन

Power Grid Corporation का शेयर आज 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 234 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 250 रुपए और न्यूनतम स्तर 186 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 9.36 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें