मार्केट बंद होने के बाद इस NBFC कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, 83 फीसदी बढ़ा मुनाफा, सालभर में दिया 51% रिटर्न
Poonawala Fincorp Ltd Q4 Results FY2024: फिनटेक और एनबीएफसी कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही ने कंपनी ने अपना सर्वाधिक मुनाफा हासिल किया है.
Poonawala Fincorp Ltd Q4 Results FY2024: फिनटेक और एनबीएफसी कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही मुनाफे और आय के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. यही नहीं, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने पूरे वित्त वर्ष 2024 में सर्वाधिक मुनाफा दर्ज किया है. इसमें सालाना आधार पर 83 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, एनबीएफसी कंपनी के ग्रॉस एनपीए में सालाना आधार पर 28 बेसिस प्वाइंट्स और नेट एनपीए में 19 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की है.
Poonawala Fincorp Ltd Q4 Results FY2024: 332 करोड़ रुपए हुआ पूनावाला फिनकॉर्प का मुनाफा, सालाना आय में भी हुई बढ़त
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड द्वारा बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 198 करोड़ रुपए से बढ़कर 332 करोड़ रुपए हो गया है. ये किसी भी तिमाही में सबसे अधिक मुनाफा है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024 में 1027 करोड़ रुपए रहा है. इसके अलावा एनबीएफसी कंपनी की सालाना आय 577 करोड़ रुपए से बढ़कर 915 करोड़ रुपए हो गई है. पूनावाला फिनकॉर्प का ग्रॉस एनपीए 1.16 फीसदी और नेट एनपीए 0.59% है.
Poonawala Fincorp Ltd Q4 Results FY2024: ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ 409 करोड़ रुपए, 17 फीसदी हुई बढ़ोत्तरी
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 409 करोड़ रुपए है. इसमें सालाना आधार पर 93 फीसदी और तिमाही आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. एनबीएफसी का रिटर्न ऑन एसेट्स सालाना आधार पर 73 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है. ये फिलहाल 5.73 फीसदी है. इसके अलावा कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (CAR) 33.8 फीसदी रही है. चौथी तिमाही में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25,003 करोड़ रुपए रहा है. इसमें सालाना आधार पर 55 फीसदी और तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई.
Poonawala Fincorp Ltd Q4 Results FY2024: एक साल में कंपनी के शेयर ने दिया 51.34 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर सोमवार को BSE में 0.81 फीसदी चढ़कर 488.80 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE में कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी चढ़कर 488 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 519.70 रुपए और 52 वीक लो 310.10 रुपए है. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर ने एक साल में 38.20 फीसदी और पिछले एक साल में 51.34 फीसदी रिटर्न दिया है.
06:37 PM IST