Dividend Stocks: टाटा कम्युनिकेशन्स समेत ये 3 कंपनियां दे रही हैं 21 रुपए तक डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 19, 2023 08:05 PM IST
Dividend Stocks: रिजल्ट का सीजन चल रहा है. आज भी दर्जनों कंपनियों ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. कई कंपनियों ने Q4 रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. निवेशकों को प्रति शेयर 21 रुपए तक का डिविडेंड मिलेगा. ये कंपनियां Tata Communications, ICICI Securities और BENARES HOTELS हैं. आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने कब रिकॉर्ड डेट तय किया है.
1/5
Tata Communications Dividends
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Tata Communications ने प्रति शेयर 210 फीसदी यानी 21 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने इससे पहले जून 2022 में 20.70 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. इस तरह डिविडेंड की कुल राशि 41.70 रुपए हो जाती है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.
2/5
Tata Communications Q4 Results
TRENDING NOW
3/5
ICICI Securities Dividend
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, ICICI Securities ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 185 फीसदी यानी प्रति शेयर 9.25 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में इसपर फैसला लिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने पहला डिविडेंड 12.75 रुपए का अगस्त 2022 में जारी किया था. दूसरा डिविडेंड अक्टूबर 2022 में प्रति सेयर 9.75 रुपए का जारी किया गया था.
4/5
ICICI Securities Q4 Results
5/5