PFC का Q4 में शुद्ध लाभ 166% बढ़ा, जानिए क्या है FY19-20 की योजना
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance corp) का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2117 करोड़ रुपये हो गया है.
'जी बिजनेस' ने कंपनी के CMD राजीव शर्मा से खास बातचीत की. (Zee Business)
'जी बिजनेस' ने कंपनी के CMD राजीव शर्मा से खास बातचीत की. (Zee Business)
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance corp) का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2117 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 796 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की आय 2018-19 की मार्च तिमाही में 7701 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6254 करोड़ रुपये थी. वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद 'जी बिजनेस' ने कंपनी के CMD राजीव शर्मा से खास बातचीत की.
राजीव शर्मा ने बताया कि मार्च तिमाही में लोन ग्रोथ सालाना 13 प्रतिशत रही है. कंपनी के सालाना प्रॉफिट में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. Q4 के प्रॉफिट में 166 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. प्रोविजन और कवरेज रेशियों के बारे में शर्मा ने बताया कि जो प्रोविजन किए गए वे 51 प्रतिशत रहे हैं. इसमें कोई बढ़त नहीं हुई है.
Q4 में फंड की लागत कितनी रही के सवाल पर शर्मा ने बताया कि Q4 में कॉस्ट ऑफ फंड 30 आधार अंक कम हुए. पूरे साल का कॉस्ट ऑफ फंड 7.95 प्रतिशत है. कंपनी इसे कम करने में सफल हुई है. ऐसा कंपनी के कर्ज को डाइवर्सिफाइ करने के कारण हुआ. कंपनी की लोन एसेट बुक में ग्रोथ अच्छी है.
#CorporateRadar | देखिए PFC के मार्च तिमाही नतीजों पर कंपनी के CMD राजीव शर्मा की ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत।@pfclindia #PowerFinanceCorp #ResultonZB pic.twitter.com/XDlhnuXB2X
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2019
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
REC के साथ विलय के बाद आउटलुक कैसा है, शर्मा ने बताया कि REC का अधिग्रहण सफल रहा है. सरकार ने मर्जर को लेकर जल्दी फैसला किया है.
06:26 PM IST