वॉरंट से 2,705 करोड़ रुपये जुटाएगी PC Jewellers, प्रमोटर्स करेंगे 850 करोड़ रुपये का निवेश, शेयर पर रखें नजर
PC Jewellers Fund Raising: देश की दिग्गज ज्वेलर कंपनी पीसी ज्वेलर्स वॉरंट जारी कर 2705 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. वहीं, प्रमोटर्स कंपनी में लगभग 850 करोड़ रुपए निवेश करेंगे.
PC Jewellers Fund Raising: पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने प्रवर्तकों और निवेशकों को तरजीही आधार पर वॉरंट जारी करके 2,705 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैंक कर्ज को चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. पीसी ज्वेलर के वॉरंट लेकर प्रमोटर्स कंपनी में लगभग 850 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
PC Jewellers Fund Raising: बैंक का कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा धनराशि का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने तरजीही आधार पर पूरी तरह से परिवर्तनीय वॉरंट के जरिये 2,705.14 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पीसी ज्वेलर के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘इस धनराशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैंक कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा. लगभग 75 प्रतिशत कोष का इस्तेमाल बैंक कर्ज को चुकाने और शेष 25 प्रतिशत कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा.’
PC Jewellers Fund Raising: प्रमोटर्स करेंगे 850 करोड़ रुपए निवेश, निवेशकों से जुटाई जाएगी शेष राशि
पीसी ज्वेलर्स ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि प्रवर्तक कंपनी में 850 करोड़ रुपये निवेश करेंगे, जबकि शेष राशि निवेशकों से जुटाई जाएगी. कंपनी ने कहा है कि सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के प्रावधान 162A के तहत, केयर रेटिंग्स लिमिटेड को प्रस्तावित प्रिफरेंशियल इश्यू से मिली आय के इस्तेमाल की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है. केयर रेटिंग्स, एक सेबी रजिस्टर्ड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी हैं और जरूरी विशेषज्ञता और अनुभव रखती है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान पीसी ज्वेलर्स का शेयर 0.27 फीसदी चढ़कर 69.39 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 70.90 रुपए और 52 वीक लो 25.45 रुपए है. पीसी ज्वेलर्स के शेयर ने पिछले छह महीने में 21.63 फीसदी और पिछले एक साल में 103.79 फीसदी तक रिटर्न दिया है. पीसी ज्वेलर्स का मार्केट कैप 3.25 हजार करोड़ रुपए है.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
04:05 PM IST