Paytm के लिए अच्छी खबर, गृह मंत्रालय से पेटीएम सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस की मंजूरी संभव, 9 महीने में मिला 60% तक रिटर्न
Paytm share Price: पेटीएम को गृह मंत्रालय से पेटीएम सर्विस प्रोवाइडर (Paytm Service Provdier) लाइसेंस की मंजूरी मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, Ant नीदरलैंड का हिस्सा 10% के नीचे आने पर मंजूरी मिलेगी.
Paytm share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट One97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के लिए अच्छी खबर है. पेटीएम को गृह मंत्रालय से पेटीएम सर्विस प्रोवाइडर (Paytm Service Provdier) लाइसेंस की मंजूरी मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, Ant नीदरलैंड का हिस्सा 10% के नीचे आने पर मंजूरी मिलेगी. नई शेयरहोल्डिंग के साथ Paytm ने गृह मंत्रालय को अर्जी दी है.
बता दें कि पेटीएम लंबे समय से इस लाइसेंस के लिए इंतजार कर रहा था. 26 नवंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम को आपने जो अपना पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी बनाई है पेटीएम पेमेंट्स सर्विस लिमिटेड (PPSL), उसको One97 कम्युनिकेशंस से अलग करे. उस अलग कंपनी में One97 कम्युनिकेशंस में जो निवेश आया हुआ है, उसका एफडीआई अप्रूवल सरकार से लें.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में कमाई कराएगी ये फसल, अभी कर लें बुवाई
15 सितंबर को दी अर्जी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेटीएम के अंदर 8 बड़ी होल्डिंग है. इस वजह से इसकी मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास गया था. चीन की कंपनी के निवेश के चलते गृह मंत्रालय में मामला अटका था. अभी तक इसका अप्रूवल नहीं मिल पाया. कंपनी ने 15 सितंबर को वापस अपनी अर्जी फाइल की और अप्लिकेशन फाइल में कंपनी ने ये कहा है कि Ant की होल्डिंग 225 फीसदी से घटकर 9.90 फीसदी रह गई है. इससे कंपनी में Ant की ओनरशिप नहीं रह जाती है. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की होल्डिंग 9 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हो गई है. इस वजह से आवेदन पर विचार किया जा सकता है.
#BreakingNews | Paytm के लिए अच्छी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 25, 2023
🔹गृह मंत्रालय से #PaymentServiceProvider लाइसेंस की मंजूरी संभव : सूत्रों के हवाले से खबर
🔹Ant नीदरलैंड का हिस्सा 10% के नीचे आने से मिलेगी मंजूरी
🔹नई शेयरहोल्डिंग के साथ #Paytm ने गृह मंत्रालयको दी अर्जी@talktotarun @Paytm pic.twitter.com/KscmmLG4NG
9 महीने में 60% रिटर्न
पेटीएम के लिए अच्छी खबर हो सकती है. इस खबर से मंगलवार को पेटीएम के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. पेटीएम का शेयर (Paytm Share Price) ने इस साल निवेशकों को अब तक 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 35 फीसदी से ज्यादा उछला है. वहीं, 1 साल में स्टॉक 28% तक चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Power Grid के लिए आई बड़ी खबर, मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन, 6 महीने में दिया 20% से ज्यादा रिटर्न
57% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
बता दें, लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा हाथ लगी. शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 57% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
06:58 PM IST