Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने मर्चेंट सेटलमेंट जारी रखने के लिए नोडल खाते को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है.
Paytm Payments Bank: पेटीएम (Paytm) ब्रांड का संचालन करने वाली फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने अपने नोडल खाते को नियामकीय कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से एक्सिस बैंक (Axis Bank) में शिफ्ट कर दिया है. पेटीएम (Paytm) का नोडल खाता एक मास्टर खाते की तरह है जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खातों में जमा एवं लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई (RBI) के निर्देशों के बाद उठाया है.
पेटीएम अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास अपने मुख्य खाते का संचालन करती रही है. लेकिन आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के सुचारू संचालन को लेकर भी संदेह उठने लगे थे. लेकिन वन97 कम्यूनिकेशंस के मुख्य खाता हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास ले जाने से स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है. इस कदम से 15 मार्च के बाद भी पेटीएम क्यूआर (Paytm QR), साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन की निरंतरता को अनुमति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- RBI ने Paytm Payments Bank से जुड़े सवालों पर जारी किया FAQ, जमा, निकासी की समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च की
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Paytm ने बयान में कहा, कंपनी ने पहले की तरह दुकानदारों के निर्बाध लेनदेन को जारी रखने के लिए अपने मुख्य खाते को एक्सिस बैंक (Axis Bank) में (एक एस्क्रो खाता खोलकर) ट्रांसफर कर दिया है. इस व्यवस्था से नए खाते के पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के साथ जुड़े खाते की जगह लेने की उम्मीद है.
15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे
कंपनी ने कहा कि वन97 कम्यूनिकेशंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) पहले से ही एक्सिस बैंक (Axis Bank) की सेवाओं का उपयोग कर रही है. इसके पहले आरबीआई ने कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल अगर पीपीबीएल के बजाय अन्य बैंकों से जुड़ जाते हैं तो वे 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे.
इस बीच, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. किसी भी अफवाह या भ्रम में न पड़ें. कोई भी आपको डिजिटल इंडिया की हिमायत करने से नहीं रोक सकता है! आरबीआई ने पीपीबीएल पर यह सख्त कदम उठाने के पहले मार्च, 2022 में उसे नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया था. पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस की पीपीबीएल में 49% हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी सब्सिडियरी न बताकर एक सहयोगी बताती है.
08:58 PM IST