Paytm Payment Bank पर गहराया संकट, FEMA उल्लंघन की जांच के बीच FIU ने मांगी ओवरसीज़ ट्रांजैक्शन की डीटेल
फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने Paytm Payment Banks से ओवरसीज़ ट्रांजैक्शन की डीटेल मांगी हैं. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कंपनी की बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगाने की घोषणा के बाद से इसके खिलाफ कई तरीकों की जांच चल रही है.
फिनटेक Paytm के लिए चुनौतियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) ने Paytm Payment Banks से ओवरसीज़ ट्रांजैक्शन की डीटेल मांगी हैं. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कंपनी की बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगाने की घोषणा के बाद से इसके खिलाफ कई तरीकों की जांच चल रही है. न्यूज एजेंसी Reuters ने दो सूत्रों के हवाले से कहा कि FIU ने पेटीएम जोकि One 97 Communication की यूनिट है, उससे FIU ने उसके विदेशों में हुए ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी मांगी है.
पहले से चल रही है जांच
आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बिजनेस पर रोक लगाने का आदेश दिया था. कंपनी को 29 फरवरी तक अपना बिजनेस बंद करना है, ये आदेश जारी करने के पीछे की वजह आरबीआई ने बताई थी कि कंपनी की ओर से कई नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके साथ ही फॉरेक्स एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगा था, जिनपर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच शुरू करने की खबरें आई थीं. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. रिपोर्ट ये भी आई थी कि ईडी ने आरबीआई से कंपनी के ट्रांजैक्शंस को लेकर और जानकारी मांगी थी.
आरबीआई गवर्नर ने दिखाई थी सख्ती
पिछले दिनों आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से भी कंपनी को लेकर सख्त बयान आया था. उन्होंने कहा कि अगर रेगुलेशन के तहत आने वाली किसी भी कंपनी ने नियमों का पालन किया होता, तो उनपर कार्रवाई ही क्यों की जाती? उन्होंने ये भी कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ फैसले की समीक्षा की कोई गुंजाइश नहीं है.
पेटीएम के शेयरों का निकला दम (Paytm Share Price)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आरबीआई के आदेश के बाद से अब तक पेटीएम को अपने मार्केट वैल्यू में 55 फीसदी का नुकसान हुआ है. यानी कि इतने दिनों में कंपनी का मार्केट वैल्यू 55 फीसदी कम हुआ है. बुधवार को कंपनी के शेयरों में भी 10 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. आज शेयर की क्लोजिंग 342.15 रुपये प्रति शेयर पर हुई. वहीं, अगर 1 महीने के आंकड़े पर नजर डालें तो शेयरों में 372.05 रुपये या 52.09% की गिरावट आई है.
03:59 PM IST