Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
Patel Engineering Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को 525.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कॉन्ट्रैक्ट में उसकी हिस्सेदारी 267.93 करोड़ रुपये है.
Patel Engineering Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Ltd) और उसके एक ज्वाइंट वेंचर को तेलंगाना सरकार के सिंचाई और सीएडी विभाग से खम्मम शहर में RCC प्रोटेक्शन वॉल प्रोजेक्ट के लिए 525.36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में उसकी हिस्सेदारी 267.93 करोड़ रुपये है.
Patel Engineering Order Detail
इसके अलावा, कॉन्ट्रैक्ट में खम्मम शहर में नागार्जुन सागर लेफ्ट बैंक एक्वाडक्ट के पास मुन्नेरु नदी के दोनों ओर 2 किलोमीटर के तटबंधों का करना शामिल है, जो क्षेत्र के सिंचाई इंफ्रास्ट्रक्चर और वाटर मैनेजमेंट सिस्टम्स को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ₹100 से सस्ते शेयर वाली कंपनी को IOC से मिला ₹111 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 410% का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेन पटेल ने कहा, तेलंगाना सरकार के सिंचाई और सीएडी विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण परियोजना को सौंपे जाने पर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह पहल केवल मुनेरु नदी के किनारे आरसीसी सुरक्षा दीवार और तटबंध बनाने के बारे में नहीं है. यह खम्मम जिले के लिए एक स्थायी भविष्य की नींव रखने के बारे में है.
Patel Engineering Share Price History
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर (Patel Engineering Share Price) ने निवेशकों को मालामाल किया है. 1 साल में ही निवेशकों को दौलत करीब 4 गुना बढ़ गई. BSE पर पटेल इंजीनियरिंग के स्टॉक (Patel Engineering Share Price NSE) ने 1 साल में 370 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 मार्च को स्टॉक 68.08 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिला 2 बड़ा ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 327% का रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:30 AM IST